शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन मेरठ के अध्यक्ष गौरव शर्मा के नेतृत्व में ट्रांसपोर्ट व्यापारियों ने जीएसटी कार्यालय पर प्रदर्शन किया।
मेरठ ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के इंदौर से मेरठ आ रहे ट्रक को जी एस टी विभाग के प्रवर्तन दल की टीम ने पकड़ कर किया व्यापारी का उत्पीड़न। इंदौर से मेरठ आ रहे ट्रक के ड्राइवर को जब सूचना मिली कि उसके बच्चे का देहांत हो गया है तब वह ट्रक को मेरठ की परिधि में लाकर, आउटर में छोड़कर ट्रांसपोर्टर को सूचना दिए बगैर अपने घर आगरा चला गया। अंतिम क्रिया का कार्य करने के पश्चात जब वह दोबारा मेरठ आउटर पर ट्रक लेकर मेरठ अपने गंतव्य की ओर चलने लगा तभी प्रवर्तन दल की टीम ने उसे धर दबोचा और गाड़ी को एल ब्लॉक स्थित अपने कार्यालय पर ले आए। ड्राइवर द्वारा निवेदन करने के पश्चात भी जब गाड़ी नहीं छोड़ी गई तब ट्रक ड्राइवर ने सूचना ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन मेरठ के अध्यक्ष गौरव शर्मा को दी।
ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन मेरठ की टीम जीएसटी कार्यालय पहुँची तथा असिस्टेंट कमिश्नर ग्रेड वन एच एन सिंह व ग्रेड 2 त्रिपाठी से मुलाकात की। संज्ञान में लाया गया कि ड्राइवर के बच्चे की मौत होने के कारण इसमें विलंब हुआ है ई वे बिल जनरेट नहीं हो पाया ट्रक बिना पेनल्टी के छोड़ दिया जाए। परिस्थितियों को समझते हुए असिस्टेंट कमिश्नर ग्रेड1 एच एन सिंह और असिस्टेंट कमिश्नर ग्रेड 2 राजकुमार त्रिपाठी ने एफिडेविट लेकर ट्रक छोड़ने पर रजामंदी की।