spot_imgspot_imgspot_img
Thursday, November 13, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeCRIME NEWSसड़क पर गुटखा थूकने पर युवक को गोली मारी

सड़क पर गुटखा थूकने पर युवक को गोली मारी

-

– सिपाही के टीचर पिता की दबंगई, बचाने आए भतीजे का सिर भी फोड़ा।

झांसी। घर के सामने सड़क पर गुटखा थूकने पर सिपाही के शिक्षामित्र पिता ने युवक को गोली मार दी। गोली सीने से घुसकर कमर से बाहर निकल गई। बचाने आए भतीजे पर लाठियों से हमला कर सिर फोड़ दिया। इसके बाद वह तमंचा लहराते हुए भाग गया। दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां से युवक को ग्वालियर रेफर कर दिया गया। वारदात में सिपाही के बड़े भाई ने पिता का साथ दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर पिता-बेटे को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पूरा मामला रक्सा थाना क्षेत्र के सारमऊ गांव का है।

सारमऊ गांव निवासी बलराम अहिरवार (40) बाइक से अपनी ससुराल हथला गांव गया था। उनके चचेरे भाई कल्याण ने बताया— मेरा और आरोपी हरिमोहन का घर आमने-सामने है। सोमवार रात करीब 10 बजे बलराम घर लौटे।

पड़ोसी हरिमोहन अहिरवार के घर के आगे स्पीड ब्रेकर पर बाइक बंद हो गई। बलराम ने सड़क पर गुटखा थूक दिया। इस पर हरिमोहन की पत्नी आशा बाहर आ गईं और गाली देने लगीं। कहने लगीं कि घर के सामने गुटखा क्यों थूका।

इसके बाद दोनों में कहासुनी हो गई। हरिमोहन, उसके बेटे दिलीप समेत अन्य परिजन आ गए और मारपीट करने लगे। इस दौरान हरिमोहन भागकर घर के अंदर गया और तमंचा उठा लाया। उसने तमंचे से बलराम पर फायर कर दिया। गोली सीने में लगी और कमर से बाहर निकल गई। गोली लगते ही बलराम लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। गोली की आवाज सुनकर परिजन दौड़कर बाहर आए।

बलराम के भतीजे दीपेश अहिरवार ने बताया- शोरगुल सुनकर मैं बाहर भागा। तब हरिमोहन समेत कई लोग चाचा बलराम को पीट रहे थे। मैंने बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। मेरा भी सिर फूट गया।

गोली मारने के बाद आरोपी तमंचा लहराते और धमकाते हुए चले गए। इसके बाद परिजन आ गए और हम दोनों को आॅटो में डालकर मेडिकल कॉलेज लाए। चाचा की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।

दीपेश अहिरवार ने बताया कि आरोपी हरिमोहन शिक्षामित्र है। उसका एक बेटा प्रदीप और बहू यूपी पुलिस में सिपाही हैं। इसलिए वे गांव में दबंगई दिखाते हैं। अक्सर आसपास के लोगों को धमकाते रहते हैं।

वारदात के बाद एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह मेडिकल कॉलेज पहुंचे और परिजन व घायल से बातचीत की। एसपी सिटी ने बताया कि ब्रेकर पर बाइक बंद होने के बाद विवाद हुआ था। बलराम को गोली लगी है, जबकि उसके भतीजे को भी चोट आई है। केस दर्ज कर हरिमोहन और उसके बेटे दिलीप को हिरासत में लिया गया है। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts