- तीस जून से दस जुलाई तक विभिन्न राज्यों में होगी परीक्षा।
मेरठ। भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी करते हुए कहा है कि अग्निवीर की परीक्षा एग्जाम कैलेंडर की तारीख से 14 दिन पहले जारी किए जाएंगे। दरअसल अग्निवीर की परीक्षा 30 जून से 10 जुलाई तक देश के विभिन्न राज्यों में स्थापित केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
ऐसे में जो अभ्यर्थी अग्निवीर परीक्षा के एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वे अब अपने एडमिट कार्ड एग्जाम तारीख से 14 दिन पहले डाउनलोड कर सकेंगे।
हालांकि अब इंडियन आर्मी के नोटिस से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि एडमिट कार्ड 15 जून या 16 जून को जारी किए जा सकते हैं। यदि आप भी इस वर्ष अग्निवीर भर्ती परीक्षा-2025 में शामिल होने वाले हैं, तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इच्छुक उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
अग्निवीर भर्ती परीक्षा-2025 में चयनित उम्मीदवारों को अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी), अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क व स्टोर कीपर टेक्निकल, ट्रेड्समैन, सैनिक फार्मा, सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक आदि पदों पर भर्ती की जाएगी। भारतीय सेना अग्निवीर परीक्षा की आॅनलाइन कॉमन एंट्रेंस परीक्षा 30 जून से 10 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
अब होम पेज पर अग्निवीर सेक्शन में भारतीय सेना अग्निवीर एडमिट कार्ड पर क्लिक करें। इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन करें। अब डाउनलोड बटन पर क्लिक करके एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसकी एक प्रिंट आउट कॉपी भी अपने पास अवश्य रखें।