- ‘हनीमून पर ही सोनम रघुवंशी ने कराया पति राजा का कत्ल,
- हायर किए किलर’- DGP का बड़ा खुलासा
Raja Raghuwanshi Murder Case: इंदौर की सोनम… जिसने महज 28 दिन पहले सात फेरे लिए, सिंदूर लगाया, व्रत किए और फिर 20 मई को पति राजा रघुवंशी के साथ हनीमून पर शिलांग चली गई। लेकिन वहां से जो खबर आई, उसने पूरे देश को हिला कर रख दिया। राजा की लाश गहरी खाई में मिली और सोनम लापता। अब 17 दिन बाद कहानी में आया जबरदस्त ट्विस्ट आया। सोनम जिंदा मिली, यूपी के गाजीपुर से पुलिस ने हिरासत में लिया, और खुलासे ने सभी को चौंका दिया।
मेघालय पुलिस ने इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ी सफलता हासिल की है। पत्नी सोनम सहित तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में मेघालय पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने पत्नी सोनम समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मेघालय के डीजीपी ने बताया कि राजा रघुवंशी की हत्या के लिए किलर हायर किए गए थे।




