शारदा रिपोर्टर मेरठ। बुधवार को दिन निकलते ही सदर तहसील के कानूनगो को एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पूरे तहसील परिसर में हड़कंप बच गया। टीम आरोपी कानूनगो को लेकर थाने पहुंची और उसके खिलाफ मुकदमे की कार्यवाही शुरू कर दी है। आरोपी कानूनगो को खेत की डोलबंदी की नपाई के नाम पर रिश्वत मांग रहा था। जमीन मालिक ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन से की। एंटी करप्शन ने फील्डिंग बैठे हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पांचली के रहने वाले राकेश कुमार ने बताया कि उनके रिश्तेदार की जमीन की गांव पांचली में डोलबंदी होनी थी। 2024 से मुकदमा चल रहा है कितनी बार कानूनगो को ढोल बंदी का आदेश भी हो चुका है लेकिन उसके बाद भी कानूनगो डोलबंदी करने के लिए नहीं जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि कानूनगो तीन बार जाने के लिए नोटिस भी दे चुके हैं लेकिन उसके बाद भी डोलबंदी करने नहीं पहुंच रहे थे। कानूनगो ने पीड़ित से 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन से की।
एंटी करप्शन ने बुधवार को आरोपी के खिलाफ फील्डिंग जमा दी और उसे रिश्वत लेने के दौरान रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कानूनगो सदर तहसील में तैनात है और उसका नाम लोकेंद्र राठी। एंटी करप्शन की कार्यवाही के बाद पूरे तहसील परिसर में हड़कंप मच गया। आरोपी ने एंटी करप्शन टीम का विरोध किया। लेकिन टीम उसे टीपीनगर थाने लेकर पहुंची और उसके खिलाफ मुकदमे की कार्यवाही शुरू कर दी है।