- कोतवाली पुलिस द्वारा छेड़छाड़ मामले में व्यापारियों से बदसलूकी का आरोप।
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। घर के बाहर खड़ी महिला पर कटाक्ष करने की शिकायत करने पर पुलिस कर्मियों द्वारा अभद्रता करने के विरोध में शनिवार को व्यापारियों ने एसएसपी ऑफिस पर प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की मांग की है एसएसपी ने उन्हें जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया।
वीरू कुआं की रहने वाली राजबाला पत्नी स्वर्गीय देवेंद्र कुमार शनिवार को अपने घर के बाहर खड़ी थी, तभी पास के ही रहने वाले चंद्रशेखर गुप्ता और उसके बेटे चीकू उर्फ बादल ने महिला पर कटाक्ष कस दिया। महिला का आरोप है कि जब उसने उनका विरोध किया तो आरोपियों ने महिला के साथ गाली गलौज कर दी थी।
महिला मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंची थी आरोप है कि वहां किसी पुलिसकर्मी ने उनसे अभद्रता कर दी। उसने मामले की शिकायत व्यापारियों से की शनिवार को व्यापारी महिला को लेकर एसएसपी आॅफिस पहुंचे और उन्होंने एसएससी को शिकायत पत्र देकर आरोपी पुलिस कर्मी पर कार्यवाही की मांग की है।