spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Tuesday, January 13, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeHealth newsमेरठ: मेडिकल के चिकित्सकों ने कानड्रोसार्कोमा का ऑपरेशन कर बचाई मरीज की...

मेरठ: मेडिकल के चिकित्सकों ने कानड्रोसार्कोमा का ऑपरेशन कर बचाई मरीज की आंख

-


शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मेरठ। मेडिकल कालेज के मीडिया प्रभारी डा वी डी पाण्डेय ने बताया कि मेडिकल कालेज में एक अद्वितीय और सफल सर्जिकल प्रयास हुआ, जनरल सर्जरी विभाग और मैक्सिलोफेसियल सर्जरी (दंत रोग विभाग) और आप्थाल्मिक सर्जरी के संयुक्त प्रयास से असरफ नाम की 60 साल की महिला निवासिनी मेरठ, जनपद मेरठ का कानड्रोसार्कोमा का सफल ऑपरेशन किया गया।

 

मरीज को डॉ. हिमांशु सांगवान, सहायक आचार्य सर्जरी विभाग के अधीन भर्ती कराया गया। डा हिमांशु ने मरीज को आपरेशन की सलाह दी। डाo धीरज राज आचार्य एवम विभागाध्यक्ष सर्जरी विभाग, डॉ. मनु शर्मा मैक्सिलोफेसियल सर्जन, डाo लोकेश कुमार सिंह नेत्र रोग विशेषज्ञ की सलाह ली गई। कोंड्रोसारकोमा मरीज के बाएं जाइगोमैटिक बोन पर मौजूद था, जिसका फैलाव बाएं इंफ्रा- ऑर्बिटल रिम तक था, मतलब आँख की हड्डी तक था। आंख की नस भी दब रही थी तथा दबाव के कारण आंख की पुतली बाहर की ओर निकलती जा रही थी।

 

प्रधानाचार्य डॉ.आर.सी.गुप्ता ने बताया कि अंतर-विभागीय समन्वयित सर्जरीज को प्रोत्साहित करने का प्रयास अति सराहनीय है। डॉ. धीरज राज विभागाध्यक्ष सर्जरी विभाग की सर्जिकल यूनिट के अंदर उनके सुपरविजन में सर्जन डॉ हिमांशु, डा मनु शर्मा मैक्सिलोफेसियल सर्जन, डा लोकेश कुमार सिंह नेत्र रोग विशेषज्ञ, डा विविन धामा आचार्य एनेस्थेसियोलॉजी एवम इनकी टीम ने इस चुनौति पूर्ण सर्जरी को सफलतापूर्वक पूरा किया है। मरीज अब स्वस्थ है तथा पहले से बेहतर स्थित मे है। मैक्सिलोफेसियल सर्जरी डेंटिस्ट्री की एक विशेष शाखा है जिसमें चेहरे की सर्जरी आती हैं जिसकी सेवाएं मेडिकल कालेज में उपल्ब्ध है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन का प्रयास है कि जन कल्याण हेतु आवश्यक हर सेवा को जन सामान्य तक पहुँचाया जा सके। मैं पुरी ऑपरेशन में शामिल पुरी टीम को सफल ऑपरेशन के लिए बधाई देता हूं।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts