spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Tuesday, January 13, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeAccident NewsSonbhadra accident: बालू लदे ट्रक से टकराई कार, एक की मौत

Sonbhadra accident: बालू लदे ट्रक से टकराई कार, एक की मौत

-

– तेज रफ्तार ट्रक से बचने के चक्कर में दूसरे ट्रक से हुई टक्कर, तीन घायल।


सोनभद्र। करमा थाना क्षेत्र के भरकवाह गांव के पास रात करीब साढ़े 12 बजे एक सड़क दुर्घटना में मिजार्पुर के रामपुर निवासी ओमप्रकाश मिश्रा (45) की मौत हो गई। इस हादसे में परिवार के तीन लोग घायल हुए हैं। इनमें ओमप्रकाश के पुत्र प्रशांत मिश्रा (20), प्रशांत मिश्रा (42) और राजू मिश्रा (35) शामिल हैं। सभी लोग केकराही के पास बसवा गांव में एक शादी समारोह में शामिल होकर कार से वापस लौट रहे थे।

बताते है कि करमा थाना क्षेत्र के भरकवाह गांव के पास मिजार्पुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने अचानक दाहिनी तरफ मोड़ लिया। इससे बचने के लिए कार चालक रामलाल ने बाईं तरफ कार मोड़ी। इस दौरान कार बाईं पटरी पर खड़े बालू लदे ट्रक से टकरा गई।

स्थानीय निवासी रामकेश ने बताया कि टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। घायलों को तुरंत पगिया रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही ओमप्रकाश की मौत हो गई। उनके शव को पीएम हाउस में रखा गया है। वही घायल तीनों का इलाज जारी है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts