शारदा रिपोर्टर मेरठ। सीबीएसई कक्षा 12 व कक्षा 10 का वार्षिक परिणाम घोषित हुआ। जिसमें मवाना रोड स्थित शार्पन पब्लिक स्कूल में 100 प्रतिशत रिजल्ट रहा। जिसमें कक्षा 10 में माही तनेजा 90. 8 प्रतिशत, साक्षी रस्तोगी 90.4प्रतिशत, अनुष्का यादव 86.4 प्रतिशत, निखिल 86.2 प्रतिशत और अवनि पाराशर ने 84% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
वहीं कक्षा 12 में याचिका 92.6 प्रतिशत, अलीशा 82.4 प्रतिशत, कशिश मलिक 82.2 प्रतिशत, यश 81.8 प्रतिशत और अनमोल पोसवाल 81.6 प्रशित अंक प्राप्त कर अव्वल रहे।
स्कूल की प्रधानाचार्या शालिनी राय ने बताया कि अथक परिश्रम व अध्यापकों के नियमित अध्ययन से बच्चों ने अपने लक्ष्य को प्राप्त करके अपने अभिभावक, अध्यापकों व स्कूल का नाम रोशन किया।
इस अवसर पर स्कूल की प्रबंधन समिति व स्कूल प्रधानाचार्या ने अच्छा स्कोर प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को ट्रॉफी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया । और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।