Monday, July 7, 2025
HomeCRIME NEWSट्रैक्टर ट्राली हटाने को लेकर विवाद मे, एलएलबी के छात्र की गोली...

ट्रैक्टर ट्राली हटाने को लेकर विवाद मे, एलएलबी के छात्र की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार


शारदा न्यूज़, संवाददाता।

मेरठ। सरधना थाना क्षेत्र के एक गांव में रास्ते में खड़ी ट्रैक्टर ट्राली हटाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया जिसमें एक एलएलबी के छात्र को गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद आरोपी और उनके पिता फरार है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

दरअसल मामला मेरठ के थाना सरधना के भमौरी गांव का है। जहां गांव निवासी एलएलबी का छात्र मोहित कुमार (24) बुधवार रात को बाइक से गांव लौट रहा था गांव के ही रहने वाले एक युवक राहुल ने अपने घर के सामने ट्रैक्टर ट्राली खड़ी कर रखी थी मोहित ने साइड मांगी तो दोनों में विवाद हो गया गांव के लोगों ने बीच बचाव कर दिया और समझौता हो गया। गुरुवार को मोहित गांव के करीब ही एक डेरी पर गया था वहां पहले से ही राहुल अपने भाई मनोज और अपने पिता विनोद के साथ मौजूद था यह सभी फसल पर स्प्रे करने जा रहे थे डेरी के पास दोनों में फिर कहा सुनी हो गई आरोप है कि राहुल ने तमंचा सीने से सटाकर मोहित को गोली मार दी इसके बाद मोहित के परिजन को एक अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

वही इस मामले में मेरठ के एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि थाना सरधना के भमौरी गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसमें गांव के ही दो नामजद लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं जल्दी गिरफ्तारी की जाएगी। बताया जा रहा है कि एक दिन शाम को रास्ते पर ट्रैक्टर ट्राली हटाने को लेकर कहा सुनी हुई थी उसके बाद अगले दिन कहा सुनी हुई और विवाद हुआ और फिर हत्या कर दी गई

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments