spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Saturday, January 31, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeAccident NewsShahjahanpur accident: कार और बाइक की भिड़ंत में छह लोगों की मौत

Shahjahanpur accident: कार और बाइक की भिड़ंत में छह लोगों की मौत

-

– 10 फीट उछलकर सड़क पर गिरे, बाइक जली, कार सवारों को दरवाजा तोड़कर निकाला।


शाहजहांपुर। ईको कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार 10 फीट उछलकर सड़क पर गिर पड़े। बाइक में आग लग गई और थोड़ी देर में वह पूरी तरह जल गई।

वहीं, कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। देखा तो बाइक सवार 4 युवक सड़क पर तड़प रहे थे। कार सवार 3 लोग बुरी तरह से गाड़ी में फंसे हुए थे। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।

कार के दरवाजे और शीशे तोड़कर घायलों को बाहर निकाला गया। इनमें से 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। इसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां 4 और लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसा सोमवार रात 2 बजे मदनापुर थाना क्षेत्र के बरखेड़ा जयपाल के पास हुआ।

एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि ईको सवार सुधीर (40), सोनू (18) निवासी बरेली की मौके पर मौत हो गई। बाइक सवार तिलहर के नजरपुर मोहल्ला निवासी रवि, आकाश, दिनेश, अभिषेक को सीएचसी मदनापुर भेजा गया, जहां पर इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई। प्राइमरी इलाज के बाद डॉक्टरों ने अभिषेक को शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। अभिषेक की इलाज के दौरान मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, रवि की मौसेरी बहन की सोमवार को कांट में शादी थी, जिसमें शामिल होने के लिए आकाश और रवि बाइक से पहुंचे थे। वहां उन्हें मोहल्ले के दिनेश और अभिषेक मिल गए। रात 2 बजे जब रवि और आकाश घर लौटने लगे तो दिनेश और अभिषेक ने कहा- हम दोनों को भी साथ ले चलो। आकाश ने दोनों को भी बाइक पर बैठा लिया।

कटरा-जलालाबाद मार्ग पर बरखेड़ा के पास ट्रक को ओवरटेक करते समय बाइक बेकाबू होकर सामने से आ रही कार से टकरा गई। हादसे में चारों बाइक सवार युवक और कार में सवार सुधीर और सोनू की मौत हो गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर में पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों व राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts