spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Saturday, January 10, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeEducation NewsUP Board 10th 12th Result 2025: यूपी बोर्ड ने जारी किया रिजल्ट,...

UP Board 10th 12th Result 2025: यूपी बोर्ड ने जारी किया रिजल्ट, 10वीं में यश प्रताप और 12वीं में महक ने किया टॉप

-

  • UP Board 10th 12th Result 2025
  • यूपी बोर्ड ने जारी किया रिजल्ट,
  • 10वीं में यश प्रताप और 12वीं में महक ने किया टॉप

UP Board 10th 12th Result 2025: यूपी बोर्ड ने आज 10वीं क्लास और 12वीं क्लास का रिजल्ट घोषित कर दिया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) ने आखिरकार UP Board 10वीं और 12वीं परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित कर दिया है। दोपहर 12:30 बजे बोर्ड प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए नतीजों की घोषणा की. इस बार भी रिजल्ट को लेकर छात्रों और अभिभावकों में काफी उत्साह देखने को मिला. लगभग 55 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनका इंतजार अब खत्म हो गया है।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने आज दोपहर 12:30 बजे 10वीं और 12वीं परीक्षा 2025 का परिणाम जारी कर दिया है. 10वीं क्लास में 90.11% छात्र पास हुए हैं. इस बार इंटर में कुल 81.15% छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. यूपी बोर्ड के साथ-साथ पूरे प्रदेश को जिस लिस्ट का बेसब्री से इंतजार था, वो अब सामने आ चुकी है।

हाई स्कूल – यश प्रताप सिंह, अंशी, अभिषेक कुमार यादव, रितु गर्ग, अर्पित वर्मा और सिमरन गुप्ता

इस वर्ष इंटरमीडिएट परीक्षा में पूरे प्रदेश में टॉप किया है प्रयागराज की महक जायसवाल ने। महक ने कठिन मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है और पूरे राज्य में अपने जिले का नाम रोशन किया है।

टॉपर्स को मिलेगा खास इनाम

UP Board के टॉपर्स को इस बार राज्य सरकार की ओर से खास इनाम मिलेंगे. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के टॉपर्स को 1 लाख नकद, एक लैपटॉप या टैबलेट और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा. वहीं, जिला स्तर पर टॉप करने वाले छात्रों को 21,000 नकद और प्रमाण पत्र मिलेगा.

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts