Thursday, April 24, 2025
HomeCRIME NEWSMeerut News: चौकी प्रभारी मारपीट मामले में आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

Meerut News: चौकी प्रभारी मारपीट मामले में आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

  • निक्की तालियान ने पुलिस की पिस्टल छीन कर चलाई गोली,
  • वाबी फायरिंग में हुआ घायल।

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। सरधना के सरूरपुर में भूनी चौकी प्रभारी के साथ मारपीट के मामले थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में आरोपियों को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में भाकियू आंदोलनकारी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष निक्की तालियान को पुलिस ने मुठभेड़ के गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी सरूरपुर अजय शुक्ला ने बताया कि बुधवार देर रात उपनिरीक्षक के साथ मारपीट के मामले में कंकरखेड़ा स्थित निक्की तालियान को गिरफ्तार करने पहुंची थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि उपनिरीक्षक के साथ मारपीट के मामले आरोपी कंकरखेड़ा में निक्की तालियान के घर से गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी की निशानदेही पर पुलिस बाकी आरोपियों को गिरफ्तार करने कर रही थी। इसी बीच निक्की तालियान ने पुलिस का पिस्टल छीनकर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस के द्वारा गोली चलाई गई। जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगने से ाायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने एक तमंचा भी बरामद किया है। निक्की तालियान सरधना, सरूरपुर व कंकरखेड़ा में आठ मुकदमे दर्ज हैं।

ये था पूरा मामला: भूनी चौकी से 100 मीटर की दूरी पर बपारसी की ओर होटल पैराडाइज है। बुधवार शाम करीब चार बजे भूनी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अमित सादी वर्दी में महिला मित्र के साथ होटल पहुंचे। स्थानीय युवकों ने यह देखा तो उन्होंने अन्य युवकों को मौके पर बुला लिया। होटल में महिला के साथ चौकी प्रभारी के होने की जानकारी होने पर भीड़ जमा हो गई।
युवकों ने हंगामा करते हुए चौकी प्रभारी को महिला के साथ पकड़ लिया। जब विरोध किया तो युवकों ने उनके साथ मारपीट कर दी। पिटाई होते देख महिला चुपके से खिसक गई। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी। पुलिस आई तो मारपीट कर रहे युवक फरार हो गए। पुलिस ने घायल चौकी प्रभारी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

वहीं, होटल के मैनेजर का कहना है कि कुछ युवक अकसर होटल पर आकर पार्टी करते हैं। कुछ दिन पहले चौकी प्रभारी ने युवकों को होटल में हुड़दंग करने से मना किया था। इसी कारण वे रंजिश रखने लगे थे। मौके का फायदा उठाते हुए उन्होंने पीट दिया। युवक होटल का रजिस्टर व डीवीआर भी अपने साथ ले गए हैं।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments