नई दिल्ली। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तारिक कर्रा से पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बारे में बात की और वहां की स्थिति पर जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि पीड़ितों के परिवार न्याय और हमारे समर्थन के हकदार हैं। उन्हें हर तरह की सहायता मिलनी चाहिए। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन ने कहा कि मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। पूरा देश सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है।