मवाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मिली व्यवस्थाएं चकाचक देख टीम हुई प्रसन्न।
शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मवाना। सूबे में योगी सरकार चिकित्सक सुविधाएं उपलब्ध कराने के बाद मरीजों को बेहतर इलाज देने में यूपी में पहले पायदान पर पहुंची जिला मुख्यालय की मवाना सीएचसी का यूपीटीएसयू लखनऊ की टीम से जुड़े चार चिकित्सको ने अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवाना पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मिनी जिला अस्पताल के रूप में पहचान बनाने वाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवाना यूनिट पर यूपीटीएसयू लखनऊ की चार सदस्यीय टीम में शामिल डाक्टर विधुर सरकार, डाक्टर कुलदीप सिंह दीपक डाक्टर विभुर जैन एवं डाक्टर अंकित कुमार ने सर्वप्रथम सीएचसी परिसर में स्थित प्रसूति महिला विभाग, आपरेशन थियेटर रूम, लैब, जनरल वार्ड, बाल रोग विभाग के साथ एक्स-रे रूम आदि विभागों का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने सीएचसी की सफाई व्यवस्था के साथ सभी व्यवस्थाएं बारिकी से चैक किया।
सीएचसी में चाक-चौबंद इंतजाम मिलने एवं चिकित्सको से लेकर लेबर में तैनात कर्मचारियों का अनुशासन सही मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए सीएचसी चिकित्सक अधीक्षक डॉ अरूण कुमार के साथ प्रसूति विशेषज्ञ डॉ.स्वेता चौहान, बाल रोग विशेषज्ञ डा अनिल शर्मा आदि बेस्ट सीएचसी का अवार्ड दिया।