Wednesday, April 16, 2025
Homepolitics newsचीन ने 85 हजार भारतीयों को दिया वीजा

चीन ने 85 हजार भारतीयों को दिया वीजा

पाक एक्सपर्ट कमर चीमा बोले भारत के लिये रुख बदला


एजेंसी नई दिल्ली । अमेरिका के साथ चल रही टैरिफ वॉर के बीच चीन ने 85 हजार से ज्यादा इंडियंस के लिए वीजा जारी किए हैं। ये वीजा जनवरी से अब तक सिर्फ तीन महीने में जारी किए गए। पाक एक्सपर्ट कमर चीमा ने कहा कि अब शी जिनपिंग का दिमाग 2020 वाला नहीं है, जब उन्होंने भारत को टफ टाइम दिया। अब उनको पता है कि भारत का मार्केट बहुत बड़ा है और टैरिफ बढ़ने से इकोनॉमी पर असर पड़ेगा इसलिए वह डरे हुए हैं और उनका भारत की तरफ रुख बदला है। यही वजह है कि शी जिनपिंग मलेशिया, वियतनाम और कंबोडिया का भी स्टेट विजिट करने जा रहे हैं।

कमर चीमा ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ वॉर से पहले ही चीन ने फैसला कर लिया था कि उसको भारत के साथ रिश्ते ठीक करने हैं। अब उन्होंने इंडियंस को वीजा जारी करना शुरू कर दिया, ये ऐसे ही नहीं किया जा रहा। पाक एक्सपर्ट ने कहा कि शी जिनपिंग चीन के खिलाफ भी कोई अलायंस नहीं बनने देना चाहते इसलिए वह इंडिया को खुश करने में लगे हैं।

कमर चीमा ने कहा कि जिनपिंग ने इंडिया को जीत लिया है कि इंडिया एक बड़ी मार्केट है और मैं इंडिया को इंडोपेसिफिक में न जाने दूं और अपने खिलाफ कोई अलायंस न बनने दूं, ये है उनका माइंडसेट। वो कामयाब भी हो गए हैं। उन्होंने कहा कि साल 2020 में जिनपिंग का दिमाग कुछ और था, उन्होंने सोचा कि हमें इंडिया को थोड़ा टफ टाइम देना चाहिए। अब उन्हें समझ आ गया कि हम इतने पेंडोरा बॉक्स नहीं खोल सकते।

2024 में रूस के कजान में ब्रिक्स सम्मेलन हुआ था, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग की मुलाकात हुई। कमर चीमा का कहना है कि जिनपिंग जानते थे कि ट्रंप सत्ता में आते ही चीन को लेकर सख्त कदम उठाएंगे इसलिए उन्होंने भारत के साथ रिश्ते सुधारने की शुरूआत ब्रिक्स में ही कर दी थी। चीनी परेशान हैं इसलिए अब वे मलेशिया, वियतनाम और कंबोडिया का इसी हफ्ते से स्टेट विजिट करने जा रहे हैं। चाइनीज की भी दिक्कत थी और वे किसी को कुछ समझते नहीं थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments