Home CRIME NEWS मवाना: डेयरी संचालक से 65 हजार एवं बाइक लूटी

मवाना: डेयरी संचालक से 65 हजार एवं बाइक लूटी

0
  • पुलिस जांच में मामला उधारी के रूपये का निकला, जांच जारी।

शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मवाना। किला परीक्षितगढ़ के गांव ऐंची खुर्द से जयसिंह पुर रजवाहे से नासरपुर भैंस खरीदने बाइक से जा रहा डेयरी संचालक को रास्ते में खड़े दो युवकों ने रोककर मारपीट कर जेब में रखे 65 हजार रुपए एवं बाइक छीनकर भाग निकले। पीड़ित ने आने जाने वाले राहगीरों के मोबाइल से घटना की जानकारी परिजनों को दी। पीड़ित परिजनों को लेकर मवाना थाने में पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी।

पुलिस ने घटना की पड़ताल की तो मामला भैंस के उधारी रूपये का निकला। पुलिस ने पीड़ित से फोन नंबर लेकर रूपए छीनने वाले युवकों को थाने बुलाने को कहा। देर शाम तक रूपए छीनने वाले युवक नहीं पहुंचे। पुलिस पूरी घटना की जांच करने में जुटी हुई है।

ऐंची खुर्द निवासी सुनील पुत्र जीतगिरी ने मोदीनगर में दूध की डेयरी खोल रखी है। मंगलवार दोपहर बाद करीब चार बजे अपने गांव ऐंची खुर्द से बाइक द्वारा जयसिंह पुर मार्ग से होकर नासरपुर उधम सिंह प्रधान के घर भैंस खरीदने जा रहा था जैसे ही सुनील जयसिंहपुर रजवाहे पर पहुंचा तो पहले से ही घात लगाए बैठे दो युवकों ने बाइक सवार डेयरी संचालक सुनील कुमार को रोक लिया और मारपीट कर जेब में रखे 65 हजार रुपए एवं बाइक लूट ली और धक्का देकर फरार हो गए। पीड़ित ने रूपये छीनने की जानकारी परिजनों को दी और पहचान होने की बात कही। पीड़ित एवं परिजन थाना परीक्षितगढ़ में पहुंचे लेकिन पुलिस ने घटनास्थल थाना मवाना का होने पर टरका दिया। पीड़ित डेयरी संचालक सुनील परिजनों को लेकर मवाना थाने में पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया और पूरे घटनाक्रम की विस्तार से जानकारी ली। पीड़ित से पूछताछ करने पर पुलिस जांच में मामला उधारी रूपये एवं जान पहचान का निकला।

पीड़ित सुनील ने बताया कि दो साल पहले अब्दुल्लापुर निवासी आजाद ने भैंस खरीदी थी जिसमें तीस हजार रुपए उधार चल रहे थे लेकिन बिचौलिए द्वारा रुपए ओटने पर रकम चुकता कर दी गई थी। मंगलवार को आजाद ने अपने साथी युवक के साथ रूपये छीन लिये जाने की स्थिति को पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है। फिलहाल पुलिस ने आजाद को थाने बुलाने को फोन किया है। पुलिस जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here