Home CRIME NEWS मवाना थाना क्षेत्र में जंगल में पड़ा मिला किसान का शव, पुलिस जांच में जुटी

मवाना थाना क्षेत्र में जंगल में पड़ा मिला किसान का शव, पुलिस जांच में जुटी

0
मवाना थाना क्षेत्र में जंगल में पड़ा मिला किसान का शव, पुलिस जांच में जुटी

– परिजनों ने लगाया पुरानी रंजिश के चलते हत्या का आरोप।


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। मवाना थाना क्षेत्र के ग्राम ततीना-दुर्वेशपुर के जंगल में शुक्रवार सुबह खेत में किसान का शव पड़ा मिलने से सनसनी मच गई। सूचना पर सीओ मवाना अभिषेक पटेल थाना मवाना की पुलिस टीम के साथ पहुंचे और घटनास्थल को बेरीकेट कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षितगढ़ थानाक्षेत्र के ग्राम रसूलपुर गांवड़ी का रहने वाला कुंवरपाल ततीना के जंगल में खेती करता है। गुरुवार शाम कुंवरपाल घर से खेत पर पानी चलाने के लिए गया था। शुक्रवार को खेतों पर चारा लेने गए अन्य किसानों ने हत्या की सूचना थाना मवाना को दी। जिसपर सीओ मवाना अभिषेक पटेल और थाना प्रभारी निरीक्षक विशाल श्रीवास्तव फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और घटनास्थल को कवर्ड कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

वहीं मृतक के परिजनों ने घटना को रंजिशन हत्या करार दिया है और मौके पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को बुलाने की भी मांग की। जिसपर सीओ ने तत्काल जनपद से फॉरेंसिक टीम बुलाई। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलन करना शुरू कर दिया है। मृतक के परिवार में दो बेटे और एक बेटी है, बेटी की शादी हो चुकी है। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति व्याप्त हो गई है। वहीं परिजन इस संबंध में थाना मवाना में तहरीर भी सौंप रहे हैं।

रात को जहां घरवालों ने खोजा वहीं सुबह लाश मिली परिजनों का यह भी आरोप है कि जहां शव मिला है। वहां रात के समय जब उन्होंने तलाश किया था तो शव नहीं था। परिजन एसपी देहात को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे हैं अभी तक पुलिस को शव नहीं सौपा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here