- फैक्ट्री के भीतर खड़ी कार भी जली,
- नुकसान और ज्यादा होने की संभावना
शारदा रिपोर्टर मेरठ। सरधना में एक बड़ी अग्निकांड की घटना सामने आई है। छबड़िया रोड पर स्थित प्रदीप जैन मुलहेड़ा वाले की दोना फैक्ट्री में रात करीब दो बजे अचानक आग लग गई। सूचना पर फायर बिर्गेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आज इतनी थी कि आसपास के लोग निकल कर घरों के बाहर खड़े हो गए।
फैक्ट्री के मालिक नितिन जैन ने बताया कि आग से फैक्ट्री में रखा लगभग 42 लाख रुपये का स्टॉक पूरी तरह से जलकर राख हो गया। इसके अलावा एक लाख रुपये की नकदी और उनकी 10 कार भी आग की चपेट में आ गई।
चंदन भाई की दुकान के बगल में स्थित इस फैक्ट्री में कुल मिलाकर करीब 60 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रहा है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।