वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच मंगलवार को फोन पर बात हुई। दोनों शीर्ष नेताओं के बीच रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर बातचीत हुई है। ये जानकारी व्हाइट हाउस की ओर से दी गई है। व्हाइट हाउस ने कहा कि इस बातचीत के जरिए ट्रंप प्रशासन, रूस के राष्ट्रपति को युद्ध समाप्त करने के संभावित उपाय के रूप में 30 दिवसीय संघर्षविराम प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने के लिए राजी करना चाहता है।
यह घटनाक्रम अमेरिका-रूस संबंधों में नाटकीय रूप से आए बदलाव की नवीनतम कड़ी है, क्योंकि ट्रंप ने संघर्ष को शीघ्र समाप्त करने को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बना लिया है। यहां तक कि इसके लिए अमेरिका के पुराने सहयोगियों के साथ संबंधों में तनाव की कीमत भी चुकानी पड़ रही है, जो चाहते हैं कि पुतिन को आक्रमण के लिये ‘दंडित’ किया जाए।
ट्रंप ने सोमवार को कहा, ‘‘रूस में स्थिति खराब है, यूक्रेन में भी हालात खराब हैं। यूक्रेन में जो कुछ हो रहा है, वह अच्छा नहीं है, लेकिन हम देखेंगे कि क्या हम शांति समझौता, युद्ध विराम और शांति स्थापित कर सकते हैं। और मुझे लगता है कि हम ऐसा करने में सक्षम होंगे।’’
ट्रंप-पुतिन वार्ता की तैयारी के लिए, व्हाइट हाउस के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने पिछले सप्ताह मॉस्को में पुतिन से मुलाकात कर प्रस्ताव पर चर्चा की थी। अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने सऊदी अरब में वार्ता के दौरान यूक्रेन के वरिष्ठ अधिकारियों को युद्ध विराम की रूपरेखा पर सहमत होने के लिए राजी किया था।