Sunday, July 13, 2025
Homeशहर और राज्यउत्तर प्रदेशघर में निकले सांप को पकड़कर खिलवाड़ करना पड़ा भारी, डसने से...

घर में निकले सांप को पकड़कर खिलवाड़ करना पड़ा भारी, डसने से युवक की मौत

  • सांप पकड़कर गले में डाला,
  • परिजनों ने चिकित्सक को दिखाने के बजाए झाड़फूंक कराने में गवां दिया समय,

शाहजहांपुर। बंडा में कच्चे घर में निकले सांप को पकड़कर गले में डालने के बाद उससे खिलवाड़ करना मोहल्ला ताजपुर निवासी 25 वर्षीय मुकेश के लिए जानलेवा साबित हुआ। सांप ने उसे डस लिया। सर्पदंश से अचेत होने पर परिजन इलाज कराने के बजाय उसकी झाड़-फूंक कराने लगे। इस दौरान उसने दम तोड़ दिया। गले में सांप डालकर घूमते युवक का वीडियो वायरल हुआ है।

रामसागर के मकान में सांप निकल आया, जिसे उनके पुत्र मुकेश ने पकड़ लिया। इस के बाद वह सांप को अपने गले में डालकर गांव के बच्चों और किशोरों को दिखाने लगा। आसपास में घूमकर फोटो भी खिंचवाए। इसी दौरान सांप ने उसे डस लिया। कुछ मिनट बाद ही मुकेश की हालत बिगड़ने लगी। परिजन उसे सीएचसी लेकर जाने के बजाय देसी उपचार और झाड़-फूंक करने वाले के झाले पर लेकर गए, जहां सर्पदंश वाले स्थान पर जड़ी-बूटी का लेप लगाकर उन्हें लौटा दिया गया।

घर में कुछ देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजन सीएचसी लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टर ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया। शाम छह बजे तक मुकेश के शव का अंतिम संस्कार नहीं किया गया था। रामसागर ने बताया कि बेटे के शरीर में अभी जान है। उसने झाड़फूंक करने वाले को बुलाया है। उसका इंतजार किया जा रहा था।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments