Friday, August 8, 2025
HomeCRIME NEWSMathura police encounter: स्क्रैप से भरा ट्रक गायब करने वाले मुठभेड़ में...

Mathura police encounter: स्क्रैप से भरा ट्रक गायब करने वाले मुठभेड़ में गिरफ्तार, 55 लाख का माल बरामद

– पुलिस एनकाउंटर में चार को लगी गोली।


मथुरा। कोसीकलां में पुलिस और एसओजी टीम ने आठ दिन पूर्व लूटे गए स्क्रैप से भरे ट्रक को बरामद कर लिया। बदमाशों से मुठभेड़ में 4 बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने घायल सहित छह बदमाश पकड़ लिए। पुलिस ने आरोपियों के पास से ट्रक से लूटा 55 लाख का स्क्रैप बरामद करने का दावा किया है।

अलवर का निवासी चालक असलम पांच मार्च को ट्रक से चेन्नई से मेटल एंड एलॉयस पिल्लर कोडल इंडस्ट्रीज से स्क्रैप लेकर कुंडली, हरियाणा ले जा रहा था। ट्रक में 7 टन से ज्यादा स्क्रैप भरा हुआ था। ट्रक 8 मार्च को जैसे ही कोसी क्षेत्र में पहुंचा, तभी ट्रक में लगे जीपीएस ने काम करना बंद कर दिया।

ट्रक के संदिग्ध परिस्थितियों में गायब होने के बाद बृहस्पतिवार को कंपनी में काम करने वाले विक्रम सिंह मथुरा पहुंचे। डीआईजी से मुलाकात कर मामले की जानकारी दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

ट्रक की तलाश में जुटी पुलिस और एसओजी टीम की शुक्रवार की देर रात नवीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 6 बदमाश गिरफ्तार कर लिए। जिसमें से 4 बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। मुठभेड़ में साकिर मेव उर्फ नशेड़ी शेरगढ़, सलीम मेव निवासी पलवल, असलम निवासी अलवर और जाहुल निवासी डींग राजस्थान गोली लगने से घायल हो गए। जबकि अकरम और मौसम ने साथियों के घायल होते देख पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।

पुलिस ने मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश साकिर, सलीम, असलम और जाहुल को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 55 लाख कीमत का 7 टन स्क्रैप, 4 तमंचा, 5 कारतूस के अलावा वारदात में प्रयोग की गई कार बरामद की है। पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाशों ने बताया कि उन्होंने ट्रक ड्राइवर असलम के साथ मिलकर स्क्रैप को चोरी किया। वह इस स्क्रैप को बेचने की फिराक में थे कि उससे पहले पुलिस आ गई। शातिर साकिर मेव उर्फ नशेड़ी के खिलाफ विभिन्न थानों में 24 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments