Friday, May 9, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutहोली पर मिला महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर का उपहार

होली पर मिला महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर का उपहार

विकास भवन में प्रदेश के राज्यमंत्री और जनप्रतिनिधियों ने की धनराशि वितरित


शारदा रिपोर्टर मेरठ। उत्तर प्रदेश में होली के ठीक पहले बुधवार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस सिलेंडर का उपहार दिया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल के लिए 1890 करोड़ रुपये की सब्सिडी वितरित की।

 

इस योजना का शुभारंभ लखनऊ के लोकभवन सभागार में सीएम योगी ने बटन दबाकर किया। इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी जिलों के प्रभारी मंत्रियों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

इसी कड़ी में बुधवार को विकास भवन सभागार में राज्य मंत्री दिनेश खटीक, विधायक अमित अग्रवाल, डीएम डा वीके सिंह और सीडीओ नूपुर गोयल ने महिलाओं को सिलेंडर वितरित किए।
राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने इस मौके पर कहा कि पहले जहां गैस कनेक्शन के लिए घूस देना पड़ता था, वहीं अब देश में 10 करोड़ परिवारों को ये सुविधा फ्री में उपलब्ध कराई गई है। इसके साथ ही होली दीपावली पर गैस सिलेंडर भी मुफ्त दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार होली और रमजान एक साथ है, तो सभी लोगों को इस योजना का फायदा मिलेगा।

उन्होंने कहा कि, उज्ज्वला योजना को 2016 में शुरू किया गया था, जिसके तहत देशभर में 10 करोड़ परिवारों को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन मिले।

उत्तर प्रदेश में करीब 2 करोड़ लोग इस योजना से लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा कि 2021 के चुनाव में हमने वादा किया था कि, 2022 में सरकार बनने पर होली और दीपावाली पर मुफ्त गैस सिलेंडर दिया जाएगा।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments