क्लब सदस्यो द्वारा फूलों की होली खेली गयी व क्लब सदस्यो द्वारा पूनम गांधी द्वारा कृष्ण की भूमिका किरदार रचकर सुंदर होली रास खेला गया। प्रीमियम क्लब की डिजिटल टीम द्वारा अत्याधुनिक वी आर तकनीक द्वारा वृंदावन की होली भक्तों को दिखाई गयी। अंत मे भोग आरती के पश्चात सभी सदस्यो ने प्रसाद का आनंद लिया।