उत्तराखंड के गोविंदघाट में बड़ा हादसा

Share post:

Date:

  • पहाड़ी से चट्टान गिरने से हेमकुंड साहिब जाने वाला इकलौता पुल टूटा

UTTARAKHAND NEWS:  हेमकुंड साहिब जाने वाला पुल टूट गया हैं, उत्तराखंड के गोविंदघाट में एक बड़ा हादसा हुआ। अचानक पहाड़ी का एक हिस्सा टूटकर गिरने से गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब जाने वाला पैदल पुल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे के बाद हेमकुंड साहिब और विश्व धरोहर फूलों की घाटी जाने का मार्ग बाधित हो गया है। बता दें पवित्र तीर्थ हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुलने वाले हैं। ऐसे में यात्रा की तैयारियां जोरों पर चल रही थीं, लेकिन इस पुल के टूटने से अब यात्रा पर असर पड़ सकता है।

The bridge leading to Hemkund Sahib broke: स्थानीय लोगों के अनुसार, यह घटना सुबह करीब 10 बजे हुई, जब पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटकर पुल पर गिर गया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई तीर्थयात्री या स्थानीय व्यक्ति पुल पर मौजूद नहीं था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि, इससे यात्रियों और स्थानीय लोगों की आवाजाही प्रभावित हो गई है।

सिखों के पवित्र तीर्थ हेमकुंड साहिब के कपाट इस वर्ष 25 मई को खुलने वाले हैं। ऐसे में यात्रा की तैयारियां जोरों पर चल रही थीं, लेकिन इस पुल के टूटने से अब यात्रा पर असर पड़ सकता है।गौरतलब है कि 2013 की आपदा में भी इस स्थान पर पहले बना पुल बह गया था, जिसके बाद इस नए पुल का निर्माण किया गया था। यह पुल गाड़ियों के आवागमन के लिए नहीं था, बल्कि तीर्थयात्रियों और स्थानीय ग्रामीणों के लिए बनाया गया था।

हेमकुंड साहिब के कपाट अभी बंद हैं, इसलिए इस मार्ग पर अधिक भीड़ नहीं थी। इस समय केवल पुलना गांव के ग्रामीण ही इस मार्ग पर तीन किलोमीटर तक गाड़ियों से आवाजाही कर रहे थे। घटना के बाद प्रशासन और संबंधित विभाग मौके पर पहुंच गए हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही पुल की मरम्मत या पुनर्निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा, ताकि हेमकुंड साहिब की यात्रा सुचारु रूप से शुरू हो सके।

अब सबसे बड़ी चुनौती इस मार्ग को जल्द से जल्द दुरुस्त करना है, ताकि हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी जाने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी न हो। प्रशासन का कहना है कि जल्द ही वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की जाएगी, ताकि यात्रा में बाधा न आए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

बौद्धगया मंदिर प्रबंधन की नियमावली में न हो बदलाव

शारदा रिपोर्टर मेरठ। विश्व विरासत महाबोधि सहाविहार बौद्धगया का...

तामपान के साथ मेरठ में बदलने लगा मौसम का मिजाज

दिन में चलने लगे कूलर और एसी, रात में...

होली पर मिला महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर का उपहार

विकास भवन में प्रदेश के राज्यमंत्री और जनप्रतिनिधियों ने...