त्रिकोणीय क्रिकेट सीरीज में द्रोण क्रिकेट अकादमी की जीत

Share post:

Date:

शारदा न्यूज़, संवाददाता |


मेरठ। सरधना के द्रोण पब्लिक स्कूल मे शुक्रवार से शुरू हुए द्रोण क्रिकेट सिरीज़ के उद्घाटन मैच मे द्रोण क्रिकेट अकादमी ने एस.के.आई. स्पोर्ट्स मैनेजमेंट सोनी विहार दिल्ली को 3 विकेट से हराकर उद्घाटन मैच जीता। टॉस द्रोण क्रिकेट अकादमी के कप्तान ने जीता और पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया।

निमंत्ररण पर पहले बल्लेबाजी करते हुए एस.के.आई.स्पोर्ट्स मैनेजमेंट दिल्ली की पूरी टीम 34.4 ओवरों मे 180 रन पर आऊट हो गयी। इनमें रिषभ ठाकुर ने 39, तनिष्क ने 38, शिवम ने 18 व अंकित पाल ने 14 रनों का योगदान दिया। जबकि जैद को 3, बिलाल व यश को दो-दो और आयुष को 1 विकेट हासिल हुआ। जवाब में द्रोण क्रिकेट अकादमी सरधना ने 33 ओवरों मे 7 विकेट पर 181 रन बनाकर मैच जीत लिया। इनमें सोमिल ने 39, अंश शर्मा ने 38 व बिलाल ने 37 रनों का योगदान दिया। जबकि शिवम व राज ने दो-दो और यश व विपिन ने एक-एक विकेट झटका। मैच के मैन-आफ-द मैच अंश शर्मा रहे।

त्रिकोणीय सिरीज़ का उद्घाटन भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा पश्चिम उत्तर के प्रदेश मीडिया प्रभारी नासिर सैफी द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके मैच का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता एस.के.आई. स्पोर्ट्स सोनी विहार के वरिष्ठ कोच रामा एंव सहायक कोच मनीष चौधरी, द्रोण क्रिकेट अकादमी के कोच फहीम खान ने की।

आयोजन सचिव व कोच अतहर अली ने बताया कि कल सीरीज मे पहला मैच एस.के.आई.स्पोर्ट्स एंव आई.टी.आई.मेरठ की बीच खेला जायेगा। इस दौरान शादाब अलवी, परवेज़ सैफी आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

पांच मैचों में सईम अयूब का तीसरा शतक

एजेंसी, जोहानिसबर्ग। पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे वनडे...

ऑस्टेलिया में जीत, साउथ अफ्रीका को रौंदा

एजेंसी, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक साल से...

अफगानी खिलाड़ी पर लगा प्रतिबंध

एजेंसी, काबुल। अफगानिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज...

जसप्रीत बुमराह के निशाने पर कपिल देव का रिकॉर्ड

एजेंसी, नई दिल्ली। जसप्रीत बुमराह का साल 2024 में...