शारदा रिपोर्टर मेरठ। सर्कुलर रोड मेरठ कैंट स्थित सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल के इंटीग्रेटेड स्टार कोर्स ने अपनी सफलता के दो वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। इस अवसर पर जेईई और नीट की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए ‘फ्री टेस्ट सीरीज’ की शुरूआत की गई, जो कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के रूप में आयोजित होगी।
कार्यक्रम का शुभारंभ हवन के साथ हुआ, जिसमें विद्यालय परिवार ने कोर्स की निरंतर सफलता और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर स्कूल डायरेक्टर डॉ. हिमानी अग्रवाल, प्रिंसिपल श्री एन.पी. सिंह, सीनियर कोआॅर्डिनेटर मीनू कपूर, स्टार बैच के शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
इंटीग्रेटेड स्टार कोर्स के फाउंडर एवं सीईओ आर्यन अग्रवाल केजीएमयू में अपने फाइनल ईयर की परीक्षा में व्यस्त होने के कारण इस शुभ अवसर पर उपस्थित नहीं हो सके।उन्होंने वहीं से अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की और इस पहल को विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर बताया।