नई दिल्ली। सदन की कार्यवाही से आतिशी समेत 12 आप विधायकों को बाहर निकाल दिया गया हैं। सदन से बाहर आने के बाद नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा, “बीजेपी ने आंबेडकर जी के फोटो की जगह मोदी जी की तस्वीर लगा दी है। सीएम कार्यालय, विधानसभा, कार्यकर्ताओं के ऑफिस में हर जगह तस्वीर बदली गई है। आपको अहंकार हो गया है। आपको क्या लगता है नरेंद्र मोदी आंबेडकर जी की जगह ले लेंगे। हम ऐसा नहीं होने देंगे।”
दिल्ली की पूर्व सीएम और दिल्ली की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा, “बीजेपी ने मख्यमंत्री कार्यालय में डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की फोटो की जगह पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगा दी है…मैं बीजेपी से पूछना चाहती हूं कि क्या पीएम नरेंद्र मोदी, डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर से बड़े हैं? क्या वह डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जगह ले सकते हैं? इसी के खिलाफ AAP ने प्रदर्शन किया और हम सदन से लेकर सड़क तक इसके खिलाफ प्रदर्शन करते रहेंगे जब तक डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर उनकी जगह पर वापस नहीं लग जाती।”
यह खबर भी पढ़िए-
यह खबर भी पढ़िए-
Delhi News: भाजपा सरकार आज पेश करेगी CAG की 14 बड़ी रिपोर्ट्स, जानें रिपोर्ट्स में क्या है?