Thursday, May 8, 2025
HomeEducation Newsमेरठ: आरजी की छात्रा लक्ष्मी को मिला पुरस्कार

मेरठ: आरजी की छात्रा लक्ष्मी को मिला पुरस्कार


शारदा रिपोर्टर मेरठ। चित्रकला विभाग, रघुनाथ गर्ल्स के लिए गर्व का विषय रहा । विभाग की छात्रा लक्ष्मी, चतुर्थ सेमेस्टर को शुभम साहित्य, कला, एवं सांस्कृति संस्थान गुलावठी, बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रोत्साहन पुरस्कार स्वरूप एक ट्राफी, 1000/- रुपये नकद के साथ प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया गया ।

इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु और पुरस्कार प्राप्त करने पर महाविद्यालय की प्रचार्या प्रोफेसर निवेदिता मालिक ने छात्रा को बधाई दी एवं चित्रकला विभाग की इंचार्ज प्रो. अर्चना रानी एवं अन्य सभी शिक्षिकाओं ने छात्रा को बधाई एवं आशीर्वाद दिया। उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए समानित किया। यह विभाग समेत महाविद्यालय के लिए भी गर्व का क्षण रहा। लक्ष्मी के साथ अन्य छात्राओं में ऋषिका कादयान ने भी इस प्रतियोगिता मे प्रतिभाग किया था।

 

 

ऋषिका के बेहतर प्रयास की भी सराहना करते हुए विभाग की इंचार्ज ने सभी छात्राओं को उनसे प्रेरणा लेने और ऐसे ही उच्च पुरस्कर प्राप्त कर अपने संस्थान और माता- पिता का नाम रोशन करने की बात कही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments