Saturday, August 9, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutएंटी करप्शन मूवमेंट भारत ने की कैंप लगाने की मांग

एंटी करप्शन मूवमेंट भारत ने की कैंप लगाने की मांग


शारदा रिपोर्टर मेरठ। जन समस्याओं के त्वरित और भ्रष्टाचार मुक्त समाधान के लिए अलग अलग स्थानों पर कैंप लगवाने की मांग को लेकर एंटी करप्शन मूवमेंट भारत के दर्जनों सदस्य बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे।

इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि मेरठ जनपद में अनेकों ऐसे नागरिक हैं, जो आधार कार्ड में संशोधन कराना चाहते हैं और अपने बच्चों के लिए नया आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं। ये उपभोक्ता जन सुविधा केंद्र पर दो दो हजार रुपए खर्च करने के बाद भी आधार कार्ड बनवाने में अथवा आधार कार्ड में संशोधन करवाने में असमर्थ हैं। काफी चक्कर लगाने के बाद थक हार कर घर बैठ जाते हैं।

 

 

इसलिए एंटी करप्शन मूवमेंट भारत के सदस्य प्रशासनिक अधिकारियों से यह मांग करते हैं कि, मेरठ जनपद के नागरिकों को कैंप लगाने से 8 दिन पूर्व सूचित किया जाए कि उनके क्षेत्र में नए आधार कार्ड बनवाने और पुराने आधार कार्ड में संशोधन करने के लिए कैंप लगाया जा रहा है। ताकि गरीब, मजदूर, नौकरी पैसा और व्यापारी भी समय निकालकर कैंप में पहुंच सके और अपना आधार कार्ड बनवा सके।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments