Monday, October 13, 2025
HomeCRIME NEWSMuzaffarnagar murder news: गला काटकर युवक की हत्या, श्मशान घाट में पड़ा...

Muzaffarnagar murder news: गला काटकर युवक की हत्या, श्मशान घाट में पड़ा मिला शव


मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना कोतवाली के गांव शाहडब्बर में अमित (37) की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई। शव सुबह गांव के श्मशान घाट में पड़ा मिला। परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है।

अमित के परिवार में गांव में ही मंगलवार रात को शादी थी। वहां से वह देर रात वापस आ रहा था था लेकिन घर नहीं पहुंचा। रात में ही परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। शादी के बाद कहीं दोस्तों के साथ होने की सोचकर परिजन ढूंढने के बाद घर आकर सो गए।

बुधवार सुबह के समय उसका शव गांव के ही श्मशान घाट में पड़ा मिला। उसकी गला रेत कर हत्या की थी। सूचना पाकर परिजन, ग्रामीण व सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह मौके पर पहुंचे। सीओ ने परिजनों से जानकारी ली। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

सीओ का कहना है कि परिजनों ने अभी तहरीर नहीं दी है। एक युवक पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। मामले की जांच की जा रही है। जिस युवक पर शक जताया जा रहा है, उसे पकड़कर भी पूछताछ की जाएगी।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments