मेरठ कॉलेज के दर्जन छात्रों ने पेड़ काटने का किया विरोध, स्टूडेंट्स की पुलिस से जमकर नोंक-झोंक, पढ़े पूरी खबर

Share post:

Date:

  • शव यात्रा निकाल रहे स्टूडेंट्स की पुलिस से नोंक-झोंक
  • मेरठ कॉलेज के दर्जन छात्रों ने पेड़ काटने का विरोध किया।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। छायादार और फलदार पेड़ काटने के विरोध में मेरठ कॉलेज मेरठ के दर्जन छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन समिति की शव यात्रा निकाली। इस दौरान छात्रों ने प्रबंधन समिति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची लालकुर्ती पुलिस की शव यात्रा निकाल रहे छात्रों से तीखी नोक झोंक हुई। जिसमें एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। हालांकि, इस दौरान छात्रों ने शव यात्रा निकाली और उसके बाद उसमें आग लगा दी।

दरअसल, मेरठ कॉलेज मेरठ के छात्रों का आरोप है कि, कॉलेज प्रबंधन समिति ने कैंपस में लगे हुए फलदार और छायादार पेड़ बेवजह ही कटवा दिए। जबकि, मेरठ कॉलेज के सभी स्टूडेंट्स इन पेड़ों की छांव में बैठकर स्टडी करते थे। मेरठ कालेज मेरठ के स्टूडेंट्स का आरोप है कि, फलदार और छायादार वृक्ष को स्टूडेंट्स के विरोध भी काट दिया गया। जिसके चलते मेरठ कॉलेज मेरठ के स्टूडेंट्स ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए कालेज प्रबंधन समिति की शव यात्रा निकाली।

लेकिन, इस दौरान किसी ने लालकुर्ती पुलिस को शव यात्रा निकालने की सूचना दे दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शवयात्रा को रोकने की बात कही तो इस दौरान स्टूडेंट्स और पुलिस की तीखी नोक झोंक हो गई। जिसके चलते एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। वहीं, स्टूडेंट्स का कहना है कि, कालेज प्रबंधन समिति के खिलाफ उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

निगम को हैंडओवर के बाद भी सुविधाओं को जूझ रही कॉलोनियां

2020 में नगर निगम को हैंड ओवर हुई थी...

प्रयागराज में भीषण जाम, बोर्ड परीक्षा टाली गई

संगम से दस किमी पहले रोके जा रहे वाहन एजेंसी...

मेरठ: दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, हुआ पथराव, जांच में जुटी पुलिस

शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट स्थित शाहजहां कॉलोनी में...