- निर्माणाधीन मकान की चाली बल्ली लगाकर,
- 10 लाख रुपए के कबूतर चोरी मचा हड़कंप,
- चोरों की तलाश में जुटी पुलिस,
शारदा रिपोर्टर मेरठ। गांव लिसाड़ी में चोरों ने एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। चोर निर्माणधीन मकान के लिए लाई गई चाली बल्ली लगाकर मकान की छत पर चढ़े और वहां मौजूद करीब चार सो कबूतर चोरी कर लिए। कबूतर के मालिक ने चोरी किये गए कबूतरों की कीमत करीब दस लाख रुपए बताई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालकर चोरों की तलाश कर रही है।
मामला लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र का हैं। लिसाड़ी गांव का रहने वाला कय्यूम करीब 20 साल से कबूतर पालता है। वह कबूतरों की लेवा बेची भी करता है। रविवार देर रात चोर कय्यूम के मकान पर पहुंचे और कय्यूम के बराबर में निर्माणाधीन मकान की चाली बल्ली लगाकर कय्यूम की छत पर चढ़ गए। वहां से उन्होंने उसके करीब 400 कबूतर चोरी कर लिए। कबूतर की कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है।
कय्यूम ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालकर चोरों की तलाश कर रही है।