शारदा रिपोर्टर मेरठ। कचहरी में मेरठ बार एसोसिएशन में कार्यालय के सामने ब्राह्मण त्यागी जाट के अधिवक्ताओं की एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से मेरठ बार एसोसिएशन के 2025 होने वाले वार्षिक चुनाव में पैनल की घोषणा की गई।
जिसमें अध्यक्ष के लिए अजय शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए साहिबे आलम, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए पंकज चौधरी, एसके दीक्षित, महामंत्री के लिए सूर्यांश त्यागी, संयुक्त सचिव प्रकाशन के लिए रवि कुमार, संयुक्त सचिव पुस्तकालय के लिए अरविंद शर्मा खंडोली एवं वरिष्ठ तथा कनिष्ठ कार्यकारिणी की घोषणा की गईं।
पैनल दिनेश शर्मा एवं पूर्व महामंत्री अनिल जांगला द्वारा की गई। अजय त्यागी, सुरेंद्र पाल सिंह, जगत सिंह , सुरेंद्र ढाका, सूर्य प्रताप, राजुल खन्ना, पंकज जैन, अभिषेक सक्सेना, आरती गर्ग, अमरजीत, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पंकज जैन आदि मौजूद रहे।