Raebareli accident: रायबरेली के सेमरी में चौकी इंचार्ज की कार सड़क किनारे एक माकन में जा घुसी। वही इस हादसे में चौकी इंचार्ज की मौत हो गई। जबकि, सिपाही की हालत गंभीर है। चौकी इंचार्ज दबिश देकर लौट रहे थे। घायल सिपाही को गंभीर अवस्था में ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि हादसा कैसे हुआ जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, दबिश देकर लौट रहे चौकी इंचार्ज की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक घर में जा घुसी। हादसे में चौकी इंचार्ज की मौत हो गई, जबकि सिपाही को गंभीर अवस्था में ट्रॉमा सेंटर रेफर कर आरोपितों का सीएचसी में उपचार किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, सेमरी चौकी इंचार्ज चमन सिंह एक मामले में दबिश देने के लिए सिपाही जितेंद्र कुमार के साथ अपनी कार से रायबरेली गए थे। देर रात लगभग तीन बजे वह दो आरोपितों को लेकर वापस चौकी लौट रहे थे।
मकान में घुसी कार: लच्छीपुर गांव के पास हाइवे स्थित जगत ढाबा के सामने उनकी कार अनियंत्रित होकर गौतमनखेड़ा निवासी महेश लोधी के मकान में घुस गई। घटना के बाद अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को कार से बाहर निकाला। इसके बाद आनन-फानन गंभीर रूप से घायल चौकी इंचार्ज और सिपाही को लालगंज, जबकि दोनों आरोपितों को खीरों सीएचसी ले जाया गया।
चौकी इंचार्ज की मौत, सिपाही की हालत नाजुक
लालगंज सीएचसी में डॉक्टर ने चौकी इंचार्ज को मृत घोषित कर दिया, जबकि सिपाही की हालत नाजुक होने के चलते उसे ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि घायल आरोपितों को उपचार के थाने लाया गया है। हादसा कैसे हुआ, जांच की जा रही है।