शारदा रिपोर्टर मेरठ। ट्रैफिक नियम के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य यह है कि, सभी लोग ट्रैफिक नियमों के प्रति सचेत हो जाएं। इसके साथ ही इसका उद्देश्य दुर्घटनाओं के कारण जो लोगों की जान चली जाती है, उसमें कमी दर्ज हो सके।
इसी कड़ी में मेरठ के जिलाधिकारी डा. वीके सिंह की पहल की हर कोई प्रशंसा करते हुए नजर आ रहा है।
उन्होंने ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में आने वाले सभी सरकारी कर्मचारियों को हेलमेट लगाने के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए है। मेरठ जिलाधिकारी डॉक्टर वीके सिंह ने बताया कि इसके लिए सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उनका कहना है कि, कलेक्ट्रेट के कर्मचारी जब अपनी जॉब के लिए आॅफिस आएं तो वह सभी ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए हेलमेट का उपयोग करें। इसके लिए कलेक्ट्रेट परिसर के मुख्य द्वार पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को भी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उनके आदेश के तहत हेलमेट पहने हुए लोगों को ही परिसर के अंदर प्रवेश की अनुमति प्रदान की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इसकी लगातार मॉनिटरिंग भी की जाएंगी और जो कर्मचारी बार-बार इस नियम का उल्लंघन करेंगे, उन पर कार्रवाई करते हुए उनकी अनुपस्थिति भी दर्ज कराई जाएगी। हालांकि, उन्होंने कहा कि, उन्हें पूरी उम्मीद है कि, कर्मचारी इस नियम का पालन करते हुए समाज में एक बेहतर संदेश देंगे।
पेट्रोल पंप पर भी की जाएगी सख़्ती: बता दें कि निवर्तमान डीएम दीपक मीणा ने आदेश जारी किया था कि शहर के पेट्रोल पंप पर उन लोगों को तेल नहीं दिया जाएगा, जो हेलमेट नहीं पहनते हैं। इस आदेश के बाद कुछ दिनों तक तो लोग जागरूक हुए। लेकिन अब फिर से शहर के पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट के तेल मिलता हुआ नजर आ रहा है। जिसको देखते हुए जिलाधिकारी मेरठ ने बताया कि शहर के सभी पेट्रोल पंप पर भी इससे जुड़े निर्देश दे दिए गए है, कि सिर्फ उन्हीं चालकों को पेट्रोल दें, जो हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करते हैं।
इसके बावजूद भी उन्हें शिकायत मिल रही है कि, कई जगहों पर दोपहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट के ही पेट्रोल उपलब्ध कराया जा रहा है। यह नियम का उल्लंघन है। इसके लिए उन्होंने जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि, वह सभी पेट्रोल पंप पर इन नियमों का पालन कराएं। जिससे कि जो भी लोग इन नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।