शारदा रिपोर्टर मेरठ। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में संगम में स्नान करने की आस लेकर करोड़ों लोग देश भर से प्रयागराज पहुंच रहे हैं। ऐसे ही माधवपुरम मेरठ से काफी लोग प्रयागराज पहुंचे और संगम में स्नान कर धर्मलाभ लिया।
माधवपुरम सेक्टर एक निवासी राकेश शर्मा, पुष्पा शर्मा, सारिका यादव, अजयवीर, रीना, मुकेश, कौशल, शशी प्रधान आदि मेरठ से प्रयागराज के लिये रवाना हुए थे। तीन सौ किलोमीटर से अधिक हाईवे पर भीषण जाम के कारण जिस बस को मेरठ से प्रयागराज चौदह घंटे में पहुंचना था वो 22 घंटे में पहुंची। इसके बाद श्रद्धालुओं को दस किलोमीटर पैदल चल कर अरैल स्थित गंगा में स्नान करने को मौका मिला।
राकेश शर्मा ने बताया कि महाकुंभ में जाने का अवसर मिला और मन में बसी इच्छा को पूरा कर लिया। उन्होंने बताया कि भीषण भीड़ के कारण लोगों को काफी तादाद में पैदल चलना पड़ रहा है। सारिका यादव ने बताया कि अगर प्रशासन रास्ते में शौचालय और खाने पीने की दुकानों की व्यवस्था करता तो और बेहतर होता। सारिका ने बताया कि संगम में स्नान करने का अनुभव भुलाया नहीं जा सकता। आस्था के प्रतीक महाकुंभ में शामिल होना मानसिक तनाव को दूर करने में सार्थक साबित हुआ।