शारदा रिपोर्टर मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव डाबका में दबंग भू माफिया जबरन जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को युवती को दबंग भू- माफियाओं द्वारा जमीन पर कब्जा करने की सूचना मिली, इसके बाद पीड़िता अपने नाना को लेकर जमीन पर पहुंच गई। तभी दबंगों ने युवती के साथ छेड़छाड़ करते हुए उसका मोबाइल लूट लिया। पीड़िता ने मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी। आरोप है कि थाना पुलिस आरोपी भूमाफियाओं पर कार्यवाही नहीं कर रही है।
पीड़िता ने शुक्रवार को एसएसपी को शिकायती पत्र देकर मामले में कार्यवाही की मांग की है।