डिपार्टमेंट ऑफ हैप्पीनेस में आकर बहुत प्रसन्न हुआ: डॉक्टर पास्टर आलगुलस

Share post:

Date:


शारदा रिपोर्टर मेरठ। फिलीपींस विश्वविद्यालय फिलिपींस से ललित कला विभाग चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में आर्ट एंड टेक्नोलॉजी पर व्याख्यान के लिए आए मुख्य वक्ता प्रोफेसर आर. पास्टर आलगुलस ने विद्यार्थियों को आर्ट एंड टेक्नोलॉजी विषय पर विस्तार से व्याख्यान देने के पश्चात डेमोंसट्रेशनभी दिया तथा विभाग के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के साथ ग्रुप डिस्कशन भी किया।

 

 

ललित कला विभाग में प्रदर्शनी को देखकर और विभाग के कलाकारों को देखकर उन्होंने कहा कि ललित कला विभाग का नाम डिपार्मेंट आफ हैप्पीनेस” होना चाहिए। कार्यक्रम संयोग का प्रोफेसर अलका तिवारी ने बताया कि कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला के दिशा निर्देशन एवं नेतृत्व में ललित कला विभाग द्वारा कला के क्षेत्र में सदैव सराहनीय कार्य निरंतर आयोजित किया जा रहे हैं। माननीय कुलपति का मार्गदर्शन युवा कलाकारों के कला उत्साह को बढ़ाता है।

विश्वविद्यालय के सौंदर्यीकरण तथा ललित कला विभाग की भवन पर की गई चित्रकारी को देखकर फिलिपींस विश्वविद्यालय फिलिपींस से आए अतिथि वक्ता प्रोफेसर आर पास्टर आॅलगुलस गदगद हो गए उन्होंने कहा कि यहां आकर मुझे भारत की विभिन्न पारंपरिक कलाओं तथा इसके अतिरिक्त टेक्नोलॉजी से सीधे-सीधे जुड़ी हुई अप्लाई इंस्टॉलेशन आर्ट, ग्राफिक आर्ट , एडवर्टाइजमेंट आर्ट, डिजिटल आर्ट, स्टोरी इलस्ट्रेशन आर्ट, मिक्स मीडिया आर्ट आदि को देखकर बहुत ही प्रसन्नता हुई।
युवा कलाकारों की कलाकृतियों में कला के साथ-साथ टेक्नोलॉजी का जिस प्रकार से सामंजस्य से किया गया वह देखने लायक है। मुख्य अतिथि ने ललित कला विभाग के समन्वयक से भविष्य में फिलीपींस विश्वविद्यालय के साथ सहयोग (कोलैबोरेशन) पर चर्चा की।

कार्यक्रम संयोजिका प्रोफेसर अलका तिवारी (समन्वयक, ललित कला विभाग) ने मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ और पटका भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर विभाग के समस्त शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे कार्यक्रम की आयोजन में डॉक्टर शालिनी धामा डॉ रीता सिंह डॉक्टर पूर्णिया वशिष्ठ, मिस्टर खालिद, डॉ संजय विष्णु छात्र स्तर पर रिद्धिमा,खुशी, निशा, युगांशी फैजा, नव्या, शुभम आदि का विशेष योगदान रहा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

सस्ता घर खरीदने का मौका, मात्र 8 लाख रुपए में मिलेंगे फ्लैट

आवास एवं विकास परिषद द्वारा जागृति विहार एक्सटेंशन...

मेरठ: नगर निगम संपत्ति अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई

संयुक्त व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ ही...

वीआईपी वार्ड तक सिमटा स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान !

नगर निगम की लापरवाही के चलते शहर के...