- जमीन के विवाद में खूनी संघर्ष, चाचा- भतीजे की मौत,
- धारदार हथियारों से एक पक्ष ने बोला हमला, दो लोग लड़ रहे जिंदगी की जंग।
बलिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के खरीद गांव में बुधवार की देर शाम जमीन के विवाद में दो पट्टीदारों में जमकर मारपीट हो गई। एक पक्ष ने धारदार हथियार से हमला कर दूसरे पक्ष के एक महिला समेत चार लोगों को लहूलुहान कर दिया। इसमें चाचा भतीजा की मौत हो गई और दो की हालत गंभीर बनी हुई है।