Saturday, April 19, 2025
HomeCRIME NEWSMurder In Ballia : जमीनी विवाद में डबल मर्डर, धारदार हथियारों से...

Murder In Ballia : जमीनी विवाद में डबल मर्डर, धारदार हथियारों से एक पक्ष ने बोला हमला, जांच में जुटी पुलिस

  • जमीन के विवाद में खूनी संघर्ष, चाचा- भतीजे की मौत, 
  • धारदार हथियारों से एक पक्ष ने बोला हमला, दो लोग लड़ रहे जिंदगी की जंग।

बलिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के खरीद गांव में बुधवार की देर शाम जमीन के विवाद में दो पट्टीदारों में जमकर मारपीट हो गई। एक पक्ष ने धारदार हथियार से हमला कर दूसरे पक्ष के एक महिला समेत चार लोगों को लहूलुहान कर दिया। इसमें चाचा भतीजा की मौत हो गई और दो की हालत गंभीर बनी हुई है।

 

 

खरीद निवासी मोती चंद्र यादव का घर भवानी मंदिर के पास है। जबकि विपक्षी पट्टीदार रामजीत यादव का घर 100 मीटर की दूरी पर है। दोनों पक्षों में 25 वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। एक माह पूर्व भी दोनों पक्षों में मारपीट की घटना हुई थी। जिसमें दोनों पक्षों पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया था।

बुधवार को देर शाम करीब 7:30 बजे मोतीचंद्र का परिवार घर पर था। उसी दौरान रामजीत के परिवार के सदस्य लाठी-डंडा, कुदाल, फावड़ा और कुल्हाड़ी लेकर मोतीचंद्र के दरवाजे पर पहुंच गए और गाली गलौज करने लगे। जब तक मोतीचंद्र के परिवार के सदस्य कुछ समझ पाते तब तक रामजीत पक्ष के लोगों ने हमला बोल दिया। पुरुष और महिला सदस्यों को मारना पीटना शुरू कर दिया।

मारपीट की घटना में मोतीचंद्र (60) के अलावा चचेरा भाई अनिल (42) पुत्र कोमल, भतीजा पंकज (24) पुत्र अक्षय कुमार यादव और गीता ( 55) पत्नी अक्षय यादव को धारदार हथियार से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद विपक्षी वहां से फरार हो गए।

उधर घायल व्यक्तियों को ग्रामीणों ने सीएचसी सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां पंकज और अनिल की मौत हो गई। दो की हालत गंभीर बनी हुई है। उधर, घटना की सूचना पर एसएचओ सिकंदरपुर विकास चंद्र पांडेय सदल मौके पर पहुंच गए। वहीं स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अन्य थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।

इस संबंध में एसएचओ सिकंदरपुर विकास चंद्र पांडेय ने बताया कि दोनों पक्षों में पूर्व में हुई मारपीट में चार्जशीट भी दाखिल किया जा चुका है। दूसरे पक्ष पूर्व नियोजित होकर घटना कारित करने के बात सामने आ रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments