Politics News: चुनाव आयोग मर गया है, सफेद कपड़ा हमें भेंट करना पड़ेगा; मिल्कीपुर उपचुनाव के बाद भड़के अखिलेश यादव

Share post:

Date:


Politics News: यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भारत निर्वाचन आयोग को लेकर विवादित टिप्पणी की है। उनकी यह टिप्पणी मिल्कीपुर उपचुनाव के बाद आया है। अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर लगे आरोपों पर कहा यह भाजपा का चुनाव लड़ने का तरीका है। चुनाव आयोग मर गया है, सफेद कपड़ा हमें भेंट करना पड़ेगा।

 

 

यूपी स्थित अयोध्या में मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गए हैं और अब नतीजों का इंतजार है, इस सीट पर नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। इससे पहले सपा के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भारत निर्वाचन आयोग को लेकर विवादित टिप्पणी की है।

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर लगे आरोपों पर कहा, “यह भाजपा का चुनाव लड़ने का तरीका है। चुनाव आयोग मर गया है, सफेद कपड़ा हमें भेंट करना पड़ेगा।”

मिल्कीपुर के मुद्दे पर ही नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने भी प्रतिक्रिया दी और बीजेपी को घेरा। उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर में भाजपा ने लोकतंत्र का गला घोंटा है। जिस तरह से सरकारी मशीनरी सत्ता के आगे झुक गई है, वोटों को प्रभावित करने, मतदान में देरी करने, लोगों को धमकाने, वोट न डालने देने का पाप, जो उत्तर प्रदेश सरकार ने किया है, वह अपराध है। सत्ता में रहकर उन्हें लगता है कि वे कभी नहीं जाएंगे लेकिन जिस तरह से वे लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं, आने वाले समय में जनता उन्हें जवाब देगी। इतना सब होने के बाद भी मिल्कीपुर में हो सकता है कि नतीजे भाजपा को सबक सिखा दें।’

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव पर सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि, ‘इन चुनावों में गड़बड़ी हुई है। हमारी पार्टी इसकी शिकायत करती रही है. हमारे पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी सोशल मीडिया पर यही कहा है। पुलिस की मदद से चुनावों में गड़बड़ी की जा रही है… लेकिन हमें पूरा भरोसा है कि सपा इन सबसे उबरकर चुनाव जीतेगी।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

पहले भी भारतीयों को किया गया है डिपोर्ट

राज्यसभा में बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर एजेंसी नई दिल्ली:...

विपक्ष ने हथकड़ी पहन कर किया प्रदर्शन

डिपोर्ट मामले में संसद में विपक्ष का हंगामा एजेंसी नई...

बचपन का सपना पूरा होगा कंगना का

मुंबई। बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने अपने फैंस...