Wednesday, April 16, 2025
Homeculturalपुलिस के पहरे में सजा पतंगों का बाजार

पुलिस के पहरे में सजा पतंगों का बाजार

 वसंत पंचमी को लेकर बाजारों में रही पतंग खरीदने वालों की भीड़


शारदा रिपोर्टर मेरठ। वसंत पंचमी का पर्व रविवार को यानी दो फरवरी को मनाया जाएगा। इस दिन मां सरस्वती की पूजा उपासना की जाती है और पतंग उड़ाई जाती है। बच्चों और युवाओं ने तो अभी से पतंग उड़ाना शुरू कर दिया है। आसमान में रंग-बिरंगी पतंग एक दूसरे से पेंच लड़ा रही हैं।

पतंग विक्रेताओं का कहना है कि वैसे तो साल भर पतंग की मांग रहती है, लेकिन वसंत पंचमी के मौके पर 50 फीसदी पतंग की मांग बढ़ जाती है। इस दिन पतंगबाजी करने के लिए बच्चे और युवा सामान्य और डिजाइनर दोनों ही तरह की पतंग खरीदते है। लेकिन जब पेंच लड़ाने की बात आती है, तो आज भी मुरादाबाद, बरेली और रामपुर की बनी पतंग ही बाजी मार लेती हैं।
खैर नगर स्थित पतंग विक्रेता सलमान का कहना है कि वसंत पंचमी के मौके पर लोग जमकर पतंग की खरीदारी करते है, शहर में खूब पतंगबाजी होती है। इस बार बच्चे जहां डिजाइनर पतंग पसंद कर रहे हैं, वहीं युवाओं को गहरे रंगों वाली सामान्य पतंग अधिक पसंद है। पतंग की कीमत पांच से पचास रुपये तक है। जिसपर तिरंगा, स्टार, मोर और कई कार्टून छपे हुए है।

खास है वेलेंटाइन वाली पतंग
शास्त्रीनगर स्थित काइट स्टोर संचालक सुमित त्यागी का कहना है कि, लोगों ने खाली समय में जमकर पतंगबाजी की। हर साल की तरह वसंत पंचमी पर सरदारा, उल्टी सरदारा, पट्टा, मांगदार, गिलासा और चीड़े पतंग की मांग है। बच्चों के लिए डोरीमोन, छोटा भीम वाली पतंग है। वही इस बार वेलेंटाइन पतंग की भी काफी मांग है।

पुलिस ने नहीं बिकने दिया चाइनीज मांझा
बसंत पंचमी के मौके पर जहां पतंग और मांझा खूब बिक तो वही चाइनीज मजे पर पूरी तरह से रोक लगी हुई दिखाई दी। पुलिस लगातार बाजारों में मांझा चेक करती नजर आई। हालांकि आसमान में उड़ रही पतंग के साथ लड़ने वाला चाइनीज मांझा कहां से आ रहा है, इस, बारे में पुलिस को कोई भी जानकारी नहीं है। हां लेकिन इतना जरूर है कि, पुलिस प्रशासन की सख्ती से बाजारों में तो चाइनीज मांझा बिकता हुआ नजर नहीं आया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments