मकान के विवाद में पूरे परिवार को खत्म कर दिया था
शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ीगेट के सुहैल गार्डन में एक ही परिवार के पांच लोगों की नृशंस हत्या करने के आरोपी पचास हजार के ईनामी नईम को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया।
शनिवार सुबह करीब 3 बजे पुलिस को उसकी लोकेशन मदीना कॉलोनी में मिली। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसकी घेराबंदी की। लेकिन नईम ने भागने की कोशिश करते हुए पुलिस टीम।पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में नईम घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस आरोपी नईम को अस्पताल लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नईम बाबा अपने सौतेले भाई के पूरे परिवार की हत्या का मुख्य आरोपी था। पुलिस ने बदमाश नईम पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा हुआ था।
नईम ने सौतेले भाई, भाभी मोईन सहित उसकी पत्नी और 1 साल की बेटी सहित दो बेटियों की बेरहमी से हत्या कर दी थी। हत्या के बाद आरोपी मोईन मकान पर ताला लगाकर फरार हो गया था। पुलिस ने 9 जनवरी को पति पत्नी और तीन बच्चियों के शव बरामद कर लिए थे। इस दौरान पुलिस ने मृतक मोईन के भाई तस्लीम और छोटे भाई अमजद की पत्नी नजराना को हिरासत में लेकर पूछताछ की पुलिस पूछताछ को मोईन के सौतेले भाई नईम और उसके साले शेख सलमान की भूमिका प्रकाश में आई। पुलिस की टीमें राजस्थान और महाराष्ट्र में दोनों आरोपियों की तलाश कर रही थी। कुछ समय पहले आरोपियों की लोकेशन गोवा में मिली थी।
पहचान छुपा कर भाग रहा था
नईम ने अपनी पहचान छिपाने के लिए बार-बार भेष बदला और महाराष्ट्र तथा दिल्ली समेत कई जगहों पर घूमता रहा। पुलिस के अनुसार नेम तांत्रिक है और उसके खिलाफ महाराष्ट्र के नासिक में भी हत्या का मुकदमा दर्ज है।
कालोनी में खुशी
नईम बाबा का एनकाउंटर होने के बाद कॉलोनी के लोगों में खुशी है। कॉलोनी के लोगों का कहना है कि इतने बड़े हत्याकांड को अंजाम देने वाले का यही अंजाम होना था। उन्होंने कहा कि आरोपी के दूसरे साथी को भी सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लगा सके।