आग लगने की अफवाह से पुष्पक एक्सप्रेस से यात्री कूदे
कई यात्रियों के घायल होने की सूचना
एजेंसी जलगांव। पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह की खबर सुनकर चलती ट्रेन से कूदकर जान बचाने का प्रयास कर रहे दस लोगों की दूसरी तरफ से आ रही ट्रेन से कटकर मौत हो गई।
पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैली जिससे कई यात्री ट्रेन से कूद गए, दूसरी तरफ से आ रही ट्रेन से कटकर कई लोगों की मौत हो गई है। रेलवे के अधिकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के जलगांव जिले में चेन खींचने के बाद पटरी पर उतरे दूसरी ट्रेन के यात्रियों के ऊपर से ट्रेन गुजर गई, जिससे कई यात्रियों की मौत हो गई।
आधिकारिक बयान के मुताबिक अब तक दस लोगों के मौत की पुष्टि हुई है और 30 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।
ये ट्रेन रुकी हुई थी लोग बाहर थे। आग लगने की अफवाह के बीच यात्री ट्रेन से कूद गए और इस दौरान दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से दस यात्रियों की मौत हो गई।
रेलवे के बड़े अधिकारी जलगांव रवाना हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक ये ट्रेन लखनऊ छोटी लाईन से मुंबई जाती है।