कूड़े के पहाड़ से मुक्ति को सपाइयों ने किया प्रदर्शन

Share post:

Date:

  • कलक्ट्रेट पहुंचे सपा कार्यकर्ताओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। लोहिया नगर से कूड़े के पहाड़ को हटाने की मांग को लेकर सोमवार को दर्जनों सपा कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने डीएम कार्यालय पर एक शिकायत पत्र सौंपते हुए समस्या के समाधान की मांग की।

जिला सचिव गौरव गुर्जर ने बताया कि लोहियान नगर स्थित कुड़े के पहाड़ हटाने के लिए सपाई पूर्व में भी कई बार धरना प्रदर्शन कर शिकायती पत्र सौंप चुके हैं। बावजूद इसके अभी तक कोई ठोस कानूनी कार्यवाही नहीं हो पाई है। जिसके चलते कुड़े के पहाड़ के कारण पं० बक्शीदास इण्टर कॉलिज, जाहिदपुर में पढ़ने वाले लगभग 800 छात्र/छात्रा के स्वास्थ्य पर बेहद बुरा असर पड़ रहा है। जिसके कारण उनकी पढ़ाई पर भी असर हो रहा है, और खुले में अवैध पशु कटान चल रहा है।

उन्होंने कहा कि, हापुड़ रोड लोहिया नगर, स्थित कुड़े के पहाड़ नगर निगम मेरठ द्वारा नियम विरुद्ध कार्य कराया जा रहा है व निगम के अधिकारी/कर्मचारी ठेकेदार से सांठ-गांठ कर भष्ठाचार कर रहे है। जिसकी जनहित में जाँच बहुत जरूरी है। इसलिए कुड़े के पहाड़ हटाने और नगर निगम अधिकारियों और कर्मचारियों के भष्टाचार के विरूद्ध कार्रवाई की जाए। ताकि, कॉलिज के लगभग 800 छात्र-छात्रा व आस पास के रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य सही रह सकें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

इंग्लैंड को रौंदने के लिए सूर्या की टीम तैयार

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने घुटने पर पट्टी...

करुण नायर का टीम इंडिया में आने का सपना

नायर ने विदर्भ के लिये विजय हजारे ट्रॉफी...

मेरठ कॉलेज में हुई अग्रिम प्रवेश नीति की शुरूआत

बायोटेक डिपार्मेंट में बीएससी बायोटेक संचालित है। शारदा रिपोर्टर...