- मीनू नंदा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एसएसपी से मिले व्यापारी।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। होटल राजमहल का संचालन हिमांशु ढींगरा, दीपांशु ढींगरा व नीतू ढींगरा पत्नी हिमांशु ढींगरा करते हैं। सोमवार को होटल राजमहल के मालिक हिमांशु ढींगरा, दीपांशु ढींगरा व नीतू ढींगरा अपने शिकायती पत्र के साथ एसएसपी डा विपिन ताडा से मिले।
जहां नीतू ढींगरा ने बताया कि, एक महिला मीनू नंदा उर्फ सिमरन निवासी रजबन, मेरठ व उसका परिवार पिछले एक साल से उनको ब्लैकमेल कर रही है, जो बीती 15 जनवरी को होटल राजमहल पर पहुंचे। आरोप है कि, ईशान और उसके भाई होटल पहुंचे धमकी देते हुए रिसेप्शन काउंटर से 34080/-रुपए लूटकर ले गये। आरोप रह भी है कि, उन्होंने अपना यूपीआई कोड काउन्टर पर चिपकाते हुए मैनेजर को धमकी देते हुए कहा कि, यह सब मेरा और आज के बाद समस्त पेमेंन्ट इस बार कोड पर भेजना होगा।
उन्होंने बताया कि, इस घटना के बाद 12500 रुपए थाना सदर में पुलिस की मौजूदगी में मीनू नंदा द्वारा लौटाये गये। जबकि 21580/- आज भी गल्ले से इस महिला व इसके साथियों द्वारा गायब किये गये हैं। उन्होंने कहा कि, मीनू नंदा व उसके परिवार द्वारा लगातार हमसे 5 करोड़ की मोटी रकम ऐंठने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि, पैसे नहीं देने पर महिला मीनू नंदा झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही है। उन्होंने कहा कि, इस महिला के कारण उनको व्यापार करना मुश्किल हो रहा है। जब हमने मीनू नंदा के बारे में जानकारी जुटाई तो हमें पता चला कि इसके कई बदमाशों से गलत सम्बन्ध है व इसका काम ही इस प्रकार पैसा ऐंठना है। अब हमें पता चला है कि, पूर्व में यह हमारे पिताजी को लगातार ब्लैलमेलिंग कर उनसे भी पैसा लूटा है।
इस प्रकार के गलत काम करना ही इस महिला की आमदनी का जरिया है। हमारे पिताजी के जाने के बाद लगातार यह महिला हमारा उत्पीड़न कर रही है और हमारे परिवार के खिलाफ यह कोई भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकती है। उन्होंने एक ज्ञापन सौंपते हुए इस समस्या के समाधान की मांग की। इस दौरान मेरठ न्यापार मंडल से जिलाध्यक्ष जीतू नागपाल, शैंकी वर्मा, यापार संघ महामंत्री राजबीर सिंह, निशांत, बाबु मलिक, अजय गेहरा, पुनीत रस्तौगी आदि मौजूद रहे।