spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Sunday, January 11, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutकल्कि अवतार से पहले संभल में साफ हो रहा कचरा: आचार्य प्रमोद...

कल्कि अवतार से पहले संभल में साफ हो रहा कचरा: आचार्य प्रमोद कृष्णन

-

  • कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णन ने कहा “समाजवादी पार्टी पूरी तरह से पाप में डूबी हुई”

ज्ञान प्रकाश संपादक |

मेरठ। कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णन का कहना है कि संभल में जो कुछ भी हो रहा है वो कल्कि अवतार के आने से पहले की हलचल है। जब भगवान धरा पर आते है तब वहां का कचरा साफ किया जाता है। आचार्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के महाकुंभ को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि समाजवादी पार्टी पूरी तरह से पाप करने वाली पार्टी बन गई है।

कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णन ने कहा जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर संभल में पड़े है तभी से संभल का उद्धार होना शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि कल्कि आश्रम बनाने के लिए प्रधानमंत्री ने जब उद्घाटन किया था तभी से दुनिया को संदेश चला गया था कि संसार के आखिरी अवतार कल्कि का यहां पर आगमन होगा।

उन्होंने भागवत पुराण के एक श्लोक का जिक्र करते हुए कहा कि कल्कि अवतार संभल ग्राम में विष्णु नामक ब्राहमण के घर पर होगा। आचार्य ने संभल के वक्फ के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि खाली जगह देखो और कब्जा कर लो और फिर इसे वक्फ की बता दो। उन्होंने कहा कि अब यही हो रहा है। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि संभल का प्रशासन जनहित में काम कर रहा है और कानून के मुताबिक काम कर रहा है। उन्होंने संभल प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है, जो कानून के मुताबिक काम कर रहा है।

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने उत्तर प्रदेश सरकार की सराहना करने से नहीं चूके। उन्होंने कहा कि अगर योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ना हों तो पूरा प्रदेश ही वक्फ हो जाएगा। उन्होंने आगे कहा, वैसे समाजवादी पार्टी की तो यह परंपरा रही है. कभी टोटी चुराने के आरोप, कभी बिजली चुराने के आरोप तो कभी भैंस चुराने के आरोप लगते रहते हैं।आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क समाजवादी पार्टी की परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts