शारदा रिपोर्टर मेरठ। सदर दुगार्बाड़ी स्थित श्री 1008 भगवान पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर जी मे विराजमान परम पूज्य आचार्य श्री ज्ञेय सागर जी महाराज ने मंदिर जी मे चल रहे अडतालीस दिवसीय मंगलकारी भक्तामर विधान मे उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपनी दैनिक दिनचर्या में सर्वप्रथम जिनेंद्र देव की अभिषेक पूजन करना परम आवश्यक है।
गुरु सेवा करने में हमें सदैव तत्पर रहना चाहिए। आज भी किसी के यहां जब निर्ग्रन्थ मुनि का आहारचर्या होती है तो अक्षीणमहानस रिद्धि से कितने ही लोग भोजन करें पात्र में भोजन समाप्त नहीं होता। आचार्य श्री भक्तामर विधान की महिमा का वर्णन किया। आयोजन समिति के विनोद जैन, मनीष जैन, अक्षत जैन, सचिन जैन, स्वीटी, नीता जैन उपस्थित रहे।