शारदा रिपोर्टर मेरठ। बुधवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचे एक प्रेमी जोड़े ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।
मवाना के खेड़की जदीद के रहने वाले सागर ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसके पास के ही रहने वाले आकाश, राजू, हेप्पी, मुकुल, अनुज, अंकुर, रामनिवास और बच्चु आदि ने पुरानी रंजिश के चलते उसके घर में घुसकर हत्या करने के इरादे से हमला कर दिया था हमले में उसकी पत्नी काजल गम्भीर रुप से घायल हो गई थी।
पीड़ित ने बताया कि उसने उनके परिवार की लड़की से कोर्ट मैरिज की हुई है। इसी के चलते वह उसे रंजीत रखते हैं।
आरोपियों की शिकायत उन्होंने थाना पुलिस से की थी, लेकिन थाना पुलिस ने कार्यवाही नहीं की। एसएसपी ने जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।