मलेशिया में तहलका मचाएंगे सात्विक व चिराग

Share post:

Date:


नई दिल्ली। सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरूष जोड़ी के साथ लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय जैसे भारतीय खिलाड़ी मंगलवार से यहां शुरू हो रहे सत्र के पहले टूनार्मेंट मलेशिया सुपर 1000 में यादगार प्रदर्शन के साथ साल का आगाज करना चाहेंगे। सातवीं वरीयता प्राप्त सात्विक और चिराग की जोड़ी 1.45 मिलियन डॉलर (लगभग 12.44 करोड़ रुपये) पुरस्कार राशि वाले टूनार्मेंट में पिछले साल से बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी। यह जोड़ी पिछले साल खिताब से चूक गयी थी लेकिन तीन और फाइनल में पहुंची, जिनमें से दो में जीत हासिल करने में सफल रही।
एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता जोड़ी पिछले सत्र की लय को जारी रखना चाहेगी। मलेशिया के कोच किम तान हर का फिर से साथ मिलने के बाद भारतीय जोड़ी चीनी ताइपे की मिंग चे लू और तांग की वेई की जोड़ी के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी।

पुरुष एकल में सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 विजेता और पिछले महीने किंग कप इंटरनेशनल में तीसरे स्थान पर रहने वाले लक्ष्य अपनी हालिया सफलता को आगे बढ़ाना चाहेंगे। प्रणय पेरिस ओलंपिक में प्री-क्वार्टर फाइनल से बाहर होने के बाद पांच महीने के अंतराल के बाद खेल में वापसी कर रहे हैं। इस 32 साल के खिलाड़ी को चिकनगुनिया के कारण ब्रेक लेना पड़ा था। वह अपने अभियान का आगाज कनाडा के ब्रायन यंग के खिलाफ करेंगे।

प्रतिभावान प्रियांशु राजावत इस सत्र में प्रदर्शन में निरंतरता हासिल करना चाहेंगे। वह अपने शुरूआती मैच में सातवीं वरीयता प्राप्त चीन के खिलाड़ी ली शी फेंग से भिड़ेंगे। महिला एकल में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू टूनार्मेंट में भाग नहीं ले रही है। उनकी हाल ही में शादी हुई है। उनकी अनुपस्थिति में महिला एकल में मालविका बंसोड़, आकर्षी कश्यप और अनुपमा उपाध्याय अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने की कोशिश करेंगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

हस्तिनापुर महोत्सव: महाभारत कालीन धरोहर की दिखेगी झलक

नगर पंचायत के सहयोग से कल से शुरू...

नमो भारत और मेरठ मेट्रो स्टेशन के पास मिलेगा सस्ता फ्लैट

मेडा दे रहा आफर, आठ साल पुरानी कीमतों...

आयुष मंत्रालय की समिति में सदस्य बने वाजपेयी

शारदा रिपोर्टर मेरठ। राज्यसभा सदस्य और भाजपा के राष्ट्रीय...